बक्सर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर रात करीब 1.31 बजे एक बड़ा हा’दसा होने से टल गया। ब्रेक बाइंडिंग से बागमती एक्सप्रेस में आ’ग लग गई। घ’टना ट्रेन के बक्सर स्टेशन पहुंचने से पहले हुई। जानकारी होने पर रेल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आ’ग पर काबू पा लिया। जिससे कई यात्रियों की जा’न बचाई जा सकी। हा’दसे के बाद बागमती एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। बाद में 2.37 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया। दु’र्घटना में किसी भी यात्री के ह’ताहत होने की सूचना नहीं है।

बिहार में टला बड़ा हादसाः बक्सर में चलती बागमती एक्स. के पहियों में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री Buxar News

बक्सर पहुंचने से पहले हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार बागमती एक्सप्रेस के पहियों में बक्सर स्टेशन आने से थोड़ा पहले आग लग गई थी। जिसके कारण पहियों से चिंगारी के साथ-साथ तेज धुआं निकलने लगा। पिछले रेलवे स्टेशनों पर जब रेल कर्मियों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल बक्सर रेलवे स्टेशन के प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर प्रबंधक राजन कुमार के साथ परिचालन विभाग के अधिकारी व कर्मी अलर्ट हो गए। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तत्काल ट्रेन का निरीक्षण किया गया।

एस-6 बोगी के पास लगी थी आग

सूचना होने पर रेल कर्मियों ने देखा कि बागमती एक्सप्रेस की एस-6 बोगी के पास धुआं निकल रहा है। दौड़ते हुए सभी रेलकर्मी एस-6 के पास पहुंचे तो देखा कि पहियों से धीरे-धीरे आग निकल रही है। देर न करते हुए तुरंत अग्निशामक से फायर किया गया जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।

धुआं देख यात्रियों में दहशत

तेज धुएं के कारण स्टेशन पर खड़े यात्रियों तथा ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच में भी दहशत का माहौल कायम हो गया। यात्री बोगी से निकलकर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए थे. तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर ही रोका गया। बाद में पूरी तरह से आश्वस्त हो जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि रेलकर्मी अगर तत्परता नहीं दिखाते तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। रेल प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर 1:31 बजे पहुंची थी तथा उसे पुनः 2:37 बजे  बक्सर रेलवे स्टेशन से आगे की ओर रवाना कर दिया गया।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.