मोतिहारी जिले के घोड़ासहन पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गांधीनगर मुहल्ला स्थित आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के एक छात्र नेता के घर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है। वहीं मौके पर छात्र नेता मधुसूदन समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार ये सभी किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे। इसकी भनक पुलिस को मौके से लग गई और जब छापेमारी की गई तो वहां भारी मात्रा में हथियार पाए गए। बरामद हथियारों में तीन पिस्टल, दो देसी पिस्तौल और 31 एक कारतूस शामिल है। वहीं सात बाइकें भी जब्त की गई है।

पुलिस बरामद हथियारों और बाइकों का सत्यापन कर रही है। सिकरहना डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की कार्रवाई में जुटे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरुवार की शाम घोड़ासहन के नोनौरा बाजार में कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा था।  पूछताछ और सत्यापन के दौरान छात्र नेता के घर हथियारों के साथ अपराधियों के जुटने की बात सामने आई। गिरफ्तार छात्र नेता आइसा में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अध्यक्ष बताया गया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD