बिहार विधान सभा चुनाव 2020 की तैयारी हेतु डॉ० चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ आयोजित सघन समीक्षात्मक बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक, भयमुक्त तथा निष्पक्ष रुप से संपादित कराए जाने हेतु चुनाव तैयारियों की विधिवत समीक्षा की गई। बैठक में निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारी सम्मलित हुए।

निर्वाचक सूची

जिलाधिकारी द्वारा सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिया गया कि सभी योग्य मतदाताओं को निर्वाचन सूची में निबंधित करने संबंधी कार्य में तेजी लाएं ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित ना रहे। निर्वाचक सूची में लिंगानुपात की समीक्षा में महिला मतदाताओं की कम संख्या पर जिलाधिकारी द्वारा चिंता व्यक्त की गई, इस सम्बन्ध में सभी निर्वाची पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर महिलाओं को निर्वाचक सूची में शीघ्र सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया। जिले स्तर पर इस अभियान के तहत 39078 महिलाओं को निर्वाचक सूची में निबंधित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण एवं कार्यों संबंधी समीक्षा

श्री संजय मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया की सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निदेश दिया गया की निर्वाचन संबंधी सभी दायित्वों का निर्वहन गंभीरता व व्यवस्थित रूप से कराना सुनिश्चित करें। सभी आरओ व एआरओ को निदेश दिया गया की प्रत्येक मंगलवार को सेक्टर पदाधिकारियों के लक्ष्य अनुरूप कार्यों के प्रगति की नियमित समीक्षा करें। सभी सेक्टर पदाधिकारी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा कर निर्वाचक सूची में योग्य मतदातों को सम्मिलित करने सम्बन्धी कार्यों का अनुश्रवण करें तथा क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर सभी मतदाता बूथों का नजरी-नक्शा, रूट मैप का सत्यापन, उपलब्ध सुविधाओं की मैपिंग आदि कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया जिससे विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपादित करने में सुलभता हो। समीक्षा में पाया गया की कुछ पदाधिकारियों का स्थानांतरण हो जाने से निर्वाची पदाधिकारियों की सूची में परिवर्तन की आवश्यकता है, जिस कारण से निर्वाची पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की टैगिंग करने संबंधी कार्य में बाधा आ रही है, इस सम्बन्ध में सभी आरओ को निर्देश दिया गया की यदि निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में किसी प्रकार के परिवर्तन की आवश्यकता है तो 12 घंटे के अंदर कारण स्पष्ट करते हुए प्रतिनियुक्ति का प्रस्ताव उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर को उपलब्ध कराएं।

मतदान केंद्र/ पोलिंग स्टेशन पर उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा

विधानसभा चुनाव 2020 में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों तथा मतदाताओं को मतदान बूथ केन्द्रों पर समस्त बुनियादी सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, पेयजल की सुविधा, छायादार स्थान, फर्नीचर की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, मोबाइल/इंटरनेट नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बंधित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया।

मतदान केंद्र पर वाहनों के पहुंच पथ का रूट मैप को तैयार करने तथा मतदान केंद्रों की मैपिंग में जिला, प्रखंड, निकटतम थाना से दूरी तथा रिस्पांस टाइम का विवरण सम्मिलित करने का निर्देश निर्वाची पदाधिकारियों को दिया गया जिससे किसी भी अपरिहार्य स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्वाचन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों पर स्कैनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा कोविड 19 के संभावित मरीजों को सांयकाल में मतदान सुविधा हेतु सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु जनरेटर तथा विद्युत आपूर्ति आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी प्रत्येक शुक्रवार अपने क्षेत्र अन्तेर्गत सभी मतदाता बूथों का सघन निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे व समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

श्री जयंतकान्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील तथा वल्नरेबल मतदान केंद्रों की सूची को सत्यापन कर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इससे प्रभावित होने वाले संभावित गावों, मतदाताओं तथा प्रभावित करने वाले स्थानीय गुंडा प्रवृत्ति/ दबंग छवि वाले व्यक्तियों को सूचीबद्ध करते हुए निषेधात्मक व कड़ी कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर द्वारा डीएसपी सभी थाना प्रभारियों सभी आरओ सभी एआरओ तथा सेक्टर/पुलिस पदाधिकारियों को हिदायत दिया गया कि बीएलओ चौकीदार तथा अन्य गुप्त सूचनाओं के आधार पर प्राप्त संवेदनशील सूचनाओं का क्रॉस वेरिफिकेशन करते हुए आवश्यक सतर्कता बरतने हेतु धारा 107 व अन्य सुसंगत धाराओं का प्रयोग कड़ाई से करें । सभी आरओ सभी एआरओ तथा सेक्टर/पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस फ़ोर्स की प्रतिनियुक्ति करने हेतु सभी बूथों का माइक्रो प्लान तैयार रखें तथा पुलिस फ़ोर्स को ठहराने के लिए उपयुक्त स्थलों को चिन्हित कर लें । वरीय पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले के सभी रेट वारंटी, बेतामिला वारंटी व परमानेंट वारंटी आदि की सूची बनाने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीओ व थानाध्यक्ष को निर्देशित किया तथा पूर्ण शराबबंदी को हर हाल में लागू करने के लिए सख्त रूप से निर्देशित किया। उनके द्वारा कहा गया की मतदान को प्रभावित करने ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार प्रभावित न किया जा सके।

इस बैठक में, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा), सभी आरओ, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट के सभागार में उपस्थित रहे व सभी एआरओ, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के मध्यम से बैठक में सम्मिलित रहे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD