बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे चुनाव आयोग ने देश की 97 विमान कंपनियों से रेट लिस्ट तलब किया है। इस रेट लिस्ट के सहारे आयोग उम्मीदवार व दलों के स्टार प्रचारकों की हवाई उड़ान का हिसाब रखेगा। उम्मीदवार या कोई दल अपने हवाई उड़ान के खर्च का ब्योरा चुनाव आयोग से नहीं छुपा पाएगा।

आयोग ने जिलों को भी विमान कंपनियों से संपर्क कर उनका रेट लिस्ट लेने का निर्देश दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारक व उम्मीदवारों की हवाई उड़ानों पर आयोग की इस बार गहरी नजर है।

अधिसूचना जारी होने से पूर्व काम शुरू किया
आयोग ने एनएसओपीएच (नॉन शिड्यूल ऑपरेटर्स परमिट होल्डर) विमान कंपनियों से रिपोर्ट की मांग की है। आयोग ने पूछा है कि एयरक्राफ्ट की सेवा देने वाली इन विमान कंपनियों का प्रति घंटा शुल्क क्या निर्धारित है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल मीणा ने इसके लिए सभी डीएम को भी निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वे अपने स्तर से भी विमान कंपनियों की रेट लिस्ट पहले ही हासिल कर लें। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की विमान कंपनियों के अलावा बड़ी संख्या में निजी क्षेत्र की भी विमान कंपनियां शामिल हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD