बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर थर्ड सेमेस्टर 2017-19 बैच के साथ ही थर्ड सेमेस्टर 2013-15 के छात्र-छात्राओं की स्पेशल परीक्षा के कार्यक्रम आखिरकार मंगलवार को घोषित कर दिए गए। इसके लिए अर्से से छात्र-छात्राएं टकटकी लगाए हुए थे। परीक्षा की घोषणा से उनमें खुशी की लहर स्वाभाविक है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि 26 अगस्त से सात सितंबर तक उनकी परीक्षा विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में ली जाएगी। दो पाली में सुबह नौ से अपराह्न 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। सभी विषय छह ग्रुपों में बांटे गए हैं।

ग्रुप ए : इतिहास, समाजशास्त्र, बंगाली, संस्कृत।

ग्रुप बी : राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, मैथिली, परसियन।

ग्रुप सी :ङ्क्षहदी, उर्दू, गणित, भौतिकी, एआइएच एंड सी।

ग्रुप डी : कॉमर्स, गृहविज्ञान, पीके एंड जे।

ग्रुप ई: मनोविज्ञान, बॉटनी, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स।

ग्रुप एफ : भूगोल, जूलॉजी, म्यूजिक।

पहली पाली में

ग्रुप 9वां पेपर

ए व बी 26 अगस्त

सी व डी 27 अगस्त

ई व एफ 28 अगस्त

ग्रुप 10वां पेपर

ए व बी 29 अगस्त

सी व डी 30 अगस्त

ई व एफ 31 अगस्त

दूसरी पाली ग्रुप बीडीएफ

11वां पेपर 03, 04 व 05 सितंबर को तथा 12वां पेपर 06 व 07 सितंबर

Input : Dainik jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD