बिहार में शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर ली गई है। रविवार को इसे खोलने पर जब इसपर ‘Love You Pakistan’ लिखा मिला तो हड़कंप मच गया। वेबसाइट से शिक्षा विभाग से संबंघित जानकारियां गायब हैं अौर उस पर पाकिस्तान से जुड़े कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं हैं।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग की वेबसाइट रविवार दोपहर बाद हैक कर ली गई है। वेबसाइट पर पाकिस्तान व अल्सपंख्यक समुदाय को लेकर कई तरह की अनाप-शनाप बातें लिखी हुईं हैं। इसमें शिक्षा विभाग के पावर को भी चुनौती दी गई है। कई जगह ‘वी लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ है।
समाचार दिए जाने तक वेबसाइट को ठीक नहीं किया जा सका है। इस संबंध में कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। घटना को लेकर बिहार के सरकारी महकमे में सनसनी मच गई है।
Input : Dainik jagran