बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर में एईएस के हालात और लू की वजह से बीमार लोगों को लेकर समीक्षा बैठक की. मीटिंग के बाद चीफ सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने प्रेस कॉन्फ्रेस किया. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि AES के मरीजों के लिए एम्बुलेंस की सुविधा मुफ्त होगी. प्राइवेट गाड़ी के खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी. मृतकों के घरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी.

चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि मृतकों के आर्थिक हालात का जायजा स्वास्थ्य विभाग की टीम लेगी. उन्होंने कहा कि अबतक AES के 129 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जबकि उन्होंने बताया कि ‘हीट वेब से अब तक 562 लोग प्रभावित हुए हैं. अस्पताल पहुंचने से पहले 23 लोगों की मौत हुई है. हीट वेब से अब तक 77 लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर जारी है. अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी हैं. वहीं मरीजों की सख्या 400 तक पहुंच हुई है. मौत की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है.

Input : Live Cities

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.