बिहार के मोहनियां में दुर्गावती थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव में श’राब के न’शे में सात लोगों ने एक मु’र्गे को मा’र डाला। जब मा’मला थाने में पहुंचा तो मृ’त मुर्गे का पशु अ’स्पताल में पो’स्टमार्टम कराया गया। इस अजी’बोगरीब मा’मले में पु’लिस आ’रोपितों को त’लाश रही है। यह मा’मला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
#AD
#AD
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि तिरोजपुर गांव के दो परिवारों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें एक पक्ष के कमला देवी व उनके पुत्र इंदल को दूसरे पक्षों ने मारपीट कर दी। इसी दौरान कमला देवी के एक पालतू मुर्गे को दूसरे पक्ष के सात लोगों ने पकड़कर मार डाला। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है।
पशु चिकित्सक सुशील कुमार ने बताया कि एक मुर्गे की मौत के बाद उसके शव को थाने में लाया गया था। जहां से पोस्टमार्टम के लिए मेरे पास आया। पोस्टमार्टम में मुर्गे के गर्दन पर ब्लेड के निशान हैं। रिपोर्ट पुलिस को भेजी जा रही है।