बीआरए बिहार विवि की कुव्यवस्था का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ पहुंच गया है। विवि के एक छात्र ने पीएमओ को मार्मिक पत्र भेजा है। इसमें नाम गोपनीय रखने का आग्रह करते हुए छात्र ने कहा कि विवि में सत्र हमेशा विलंब रहता है। जो विद्यार्थी पास रहते हैं उन्हें फेल कर दिया जाता है। यह सब अवैध रूप से धन कमाने के लिए किया जाता है। छात्र के पत्र पर पीएमओ ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी। इसके आलोक में नोडल पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता ने विवि के कुलसचिव से एक सप्ताह में मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
पीएम को महान लीडर बताते हुए छात्र ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। उनका सही मार्गदर्शन भोजन से अधिक महत्वपूर्ण है। यह सिर्फ शिक्षकों की जिम्मेदारी नहीं। जब प्रत्येक विद्यार्थी मानव संसाधन का रूप लेगा तभी देश महान होगा, मगर बीआरए बिहार विवि में यह माहौल नहीं। जिस विवि से करीब दो सौ संबद्ध कालेज हैं वहां सत्र नियमित नहीं रहता। फेल को पास कर राशि की उगाही की जाती। हास्टल में अवैध छात्र रहते हैं। शिक्षा की जगह गुंडागर्दी का माहौल बनाने में उनका भी योगदान रहता। ऐसे में विवि में शिक्षा का माहौल कैसे तैयार होगा। छात्र ने पीएम को महान लीडर बताते हुए इसका निदान कराने का आग्रह किया है।
इस मामले में विवि के कुलसचिव डा. आरके ठाकुर ने कहा कि प्रशासन की ओर से पत्र भेजा गया है। विवि में सत्र पूर्व से ही विलंब चल रहा है। इसे समय पर करने की दिशा में पहल हो रही है। छात्रावास में वर्तमान सत्र के ही विद्यार्थी को रहने की अनुमति है।
Source : Dainik Jagran