बीआरए बिहार विवि के तहत संचालित होने वाला एमसीए यानी मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स अब दो वर्ष को होगा। एमसीए विभाग की ओर से कोर्स को दो वर्षीय किए जाने को लेकर एआईसीटीई को प्रस्ताव भेजा गया था। काउंसिल की ओर से इसकी मंजूरी मिल गई है। फिलहाल विवि के गणित विभाग में चलने वाला एमसीए कोर्स तीन वर्ष का है। इसमें 40 सीटों पर नामांकन होता है। पत्र आने के बाद विवि स्तर पर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सत्र 2020-21 से ही एमसीए कोर्स को दो वर्षीय शुरू किया जाएगा। सीसीडीसी डॉ. अमिता शर्मा ने बताया, सिलेबस व रेगुलेशन तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है। इसे विवि की सिलेबस कमेटी, एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट से पास कराया जाएगा। एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट में भी 30 सीटाें पर एमसीए की पढ़ाई होती है।
Input : Dainik Bhaskar