बीआरए बिहार विवि में सत्र 2019-22 की पार्ट वन की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में 88 हजार 505 छात्र पास हुए हैं। वहीं, 23243 छात्रों को प्रमोट किए गए है। यही नहीं, परीक्षा में 9767 छात्र फेल भी हुए हैं। वहीं, 237 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने परीक्षा में ओएमआर शीट ही नहीं भरा और 901 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
पार्ट वन की परीक्षा 15 दिसम्बर को खत्म हुई थी। इस परीक्षा में एक लाख 22 हजार 653 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सभी के सहयोग से रिजल्ट 10 दिन में जारी कर दिया गया। बताया कि पार्ट वन की परीक्षा तीन पालियों में हुई थी। सभी पाली दो-दो घंटे की थी। बिहार विवि में पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा ली गयी थी।
हालांकि, ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने का सम्बद्ध कालेजों ने काफी विरोध किया था। लेकिन कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के बात करने पर छात्र हित में ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने को सभी राजी हो गए।
एडमिट कार्ड जारी हुआ तो मिली थी गड़बड़ियां : पार्ट वन की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हुआ तो इसमें कई गड़बड़ी मिली। छात्रों के विषय और कोर्स गलत थे। गड़बड़ी के कारण दोबारा एडमिट कार्ड जारी किया। पार्ट वन की परीक्षा पंचायत चुनावों के कारण देर तक चली।
Source : Hindustan