मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट 2 के छात्रों की विशेष परीक्षा 18 दिसंबर से होगी। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने शनिवार को दी।
तिथि जारी
● 10 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा 15 हजार छात्र लेंगे हिस्सा
● विवि की ओर से जल्द जारी किया जाएगा परीक्षा का शेड्यूल
उन्होंने बताया कि परीक्षा शेड्यूल जल्द जारी किया जायेगा। जिन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हैं वे इस विशेष परीक्षा में हिस्सा लेंगे। ऐसे छात्रों की संख्या 15 हजार है। परीक्षा बोर्ड की बैठक में पेंडिंग छात्रों की विशेष परीक्षा लेने का फैसला लिया गया था।
बिहार विवि के अंतर्गत आने वाले पांचों जिलों दो-दो परीक्षा केंद्र यानी दस परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पार्ट थ्री की परीक्षा 20 दिसंबर से होगी। पार्ट थ्री में 35 केंद्र होंगे। पार्ट थ्री की परीक्षा में 60 हजार छात्र हिस्सा लेंगे।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)