बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए पहले पांच दिनों में करीब 16 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है। अंगीभूत और डिग्री को मिलाकर कुल 78 कॉलेजों में 1.42 लाख सीटों के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। नामांकन के लिए अबतक 16463 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है, लेकिन इसमें से 11627 विद्यार्थियों ने ही अबतक फीस भुगतान के बाद अंतिम रूप से आवेदन जमा किया है। 4836 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर विभिन्न जानकारियों को भर दिया, लेकिन फीस का भुगतान नहीं किया है।
इस कारण उनका आवेदन अबतक पेंङ्क्षडग है। डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को कहा गया है कि वे फीस भुगतान कर प्रक्रिया को पूरी कर लें। क्योंकि बिना फीस भुगतान किए आवेदन को स्वीकृत नहीं किया जाएगा। बताया कि इसबार भी अंकों के आधार पर ही नामांकन के लिए मेधा सूची जारी की जाएगी। नामांकन के समय कॉलेजों के स्तर पर ही छात्रों की ओर से अपलोड किए गए अंकपत्र से उनके मूल अंकपत्र समेत अन्य प्रमाणपत्रों का मिलान किया जाएगा।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रमाणपत्रों में अंकित जानकारी ही अपलोड करने को कहा। यदि आवेदन के दौरान अपलोड किए गए प्रमाणपत्र में दी गई जानकारी मूल प्रमाणपत्र से नहीं मिलती है तो उस आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही फर्जीवाड़ा की स्थिति में कार्रवाई भी की जा सकती है। नामांकन कॉलेज स्तर पर ही लिया जाना है।
Input: Dainik Jagran