बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से शुरू हो रही बीएड की परीक्षा के लिए तिथि और एक केंद्र में परिवर्तन किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को होने वाली बीएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष के पेपर 7 (ए) की परीक्षा अब 23 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। वहीं सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए आरडीएस कॉलेज स्थित केंद्र को बदला गया है। इस कॉलेज केंद्र के परीक्षार्थी अब रामेश्वर कॉलेज में परीक्षा देंगे।
स्नातक में नामांकन के साथ ही रजिस्ट्रेशन भी
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नामांकन के साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार से छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के लिए चक्कर नहीं काटना होगा। छात्रों को नामांकन के समय ही रजिस्ट्रेशन नंबर भी एलॉट कर दिया जाएगा। विवि की ओर से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण एक से अधिक विद्यार्थियों को एक ही नंबर एलॉट हो जाने का खतरा रहता है। ऑनलाइन और नामांकन के समय ही रजिस्ट्रेशन नंबर जारी होने से इसे दुहराने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।
मारवाड़ी युवा मंच ने बच्चियों के बीच बांटे कपड़े व बिस्किट
मारवाड़ी युवा मंच की ओर से कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान के तहत नवरात्र के अवसर पर संस्कृति निशुल्क बालिका विद्यालय की बच्चियों को नए कपड़े, बिस्किट, स्नैक्स आदि का वितरण किया गया। मारवाड़ी व्यायामशाला सरैयागंज में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चियों का उत्साहवर्द्धन भी किया गया। संयोजक ज्योति गोयनका समेत मंच के अन्य सदस्यों ने भी बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया। मौके पर शाखा की प्रीति पोद्दार, सचिव प्रियंका तुलस्यान, मीडिया प्रभारी संगीता गोयनका, रक्तदान संयोजक मेधा सिसका, सौरभी नाथानी, मंजू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नीतू तुलस्यान, बिदु माखरिया आदि मौजूद रहीं।
Input: Dainik Jagran