भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ संजय जायसवाल मु’श्किल में फं’स गये हैं. संजय जायसवाल को बिहार पुलिस कभी भी गि’रफ्तार कर सकती है. लोकसभा चुनाव 2019 में संजय जायसवाल पर लोगों को भ’ड़काने और मा’रपीट करने का आ’रोप लगा था जिसके बाद इस मा’मले में घोड़ासहन थाना में FI’R द’र्ज कराया गया था.

क्या है मामला

मामला लोकसभा चुनाव का है. ये घटना 12 मई 2019 को मतदान के दौरान घोड़ासहन के नगरवा स्कूल मतदान केंद्र पर हुई थी. घोड़ाहसन से जुड़े इस मामले में संजय जायसवाल सहित नौ लोगों पर आरोप लगा था. पुलिस द्वारा जांच का जिम्मा ASP शैशव यादव को सौंपा गया था.

इस दौरान जांच में संजय जायसवाल पर लगे आरोपों को सत्य पाया गया है. मामला सत्य पाये जाने के बाद ASP शैशव यादव ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और कुर्की-जब्ती करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं और बिहार की ही पश्चिमी चंपारण सीट से सांसद हैं. वो इस सीट से तीसरी बार सांसद बने हैं और इसके बाद उनको प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.