बुधवार यानी 20 मई को बिहार में एक लाख से ज्यादा प्रवासियों की वापसी होगी. अलग-अलग राज्यों से 66 ट्रेनें बिहार पहुंचने वाली हैं. जिनमें एक लाख 7 हजार 600 प्रवासी आएंगे. सबसे ज्यादा 11 ट्रेनें उत्तर प्रदेश से कल बिहार आएंगी. हर ट्रेन में 1650 यात्रियों को लाया जायेगा.
राज्य सरकार ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 26 मई तक वह लगभग 505 ट्रेनों के जरिए प्रवासियों की वापसी सुनिश्चित कराएगी. 20 मई को पहुंचने वाले ट्रेनों की तादाद सबसे ज्यादा होगी.
बिहार आने वाली ट्रेनों के बारे में जो जानकारी दी गई है. उसके मुताबिक प्रवासियों को लेकर आने वाली ट्रेन की लिस्ट नीचे है.
बिहार आने वाली 66 ट्रेनों की पूरी लिस्ट –
देहरादून से खगड़िया
देहरादून से अररिया
नोएडा से सहरसा
मेरठ से मोतिहारी
दादरी से भागलपुर
नोएडा से गया
नोएडा से समस्तीपुर
नोएडा से सहरसा
गाजियाबाद से छपरा
गाजियाबाद से रक्सौल
रामपुर से कटिहार
सहारनपुर से दरभंगा
गाजियाबाद से मुजफ्फरपुर
बिलोनिया से गया
लिंगमपल्ली से बरौनी
लिंगमपल्ली से गया
चेन्नई से बरौनी
कोयंबटूर से मधुबनी
चेन्नई से सहरसा
जालंधर से पूर्णिया
जालंधर से अररिया
मोहाली से पूर्णिया
मोहाली से बेतिया
लुधियाना से सीतामढ़ी
पटियाला से बरौनी
मुंबई से मुजफ्फरपुर
नाम्बुरु से दरभंगा
पुणे से भागलपुर
मुंबई से कटिहार
अमरावती से मोतिहारी
ठाणे से मधुबनी
मुंबई से किशनगंज
मुंबई से पूर्णिया
भोपाल से अररिया
बेंगलुरु से मधुबनी
बेंगलुरु से कटिहार
पानीपत से भागलपुर
अंबाला से भागलपुर
राजकोट से बांका
सूरत से छपरा
सूरत से दानापुर
वापी से दानापुर
अहमदाबाद से मोतिहारी
सूरत से दरभंगा
सूरत से मुजफ्फरपुर
अहमदाबाद से सीतामढ़ी
दिल्ली से बांका
दिल्ली से भागलपुर
दिल्ली से हाजीपुर
दिल्ली से मुजफ्फरपुर
दिल्ली से बिहार शरीफ
कर्मनाशा से कटिहार
कर्मनाशा से अररिया
कर्मनाशा बसे मुजफ्फरपुर
गोपालगंज से अररिया
गोपालगंज से सुपौल
गोपालगंज से मधुबनी
दानापुर से मधुबनी
कर्मनाशा से बिहारशरीफ
कर्मनाशा से अररिया
गोपालगंज से सुपौल
गोपालगंज से कटिहार
पनवारी से भागलपुर
ओंगल से मुजफ्फरपुर
दिल्ली से दानापुर
डिब्रूगढ़ से बरौनी
Input : First Bihar