सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बुधवार की दाेपहर हुई 13.85 लाख कैश लूट की घटना का 36 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर लिया है। लाॅकडाउन के कारण गिरोह काे कैश लेकर भागने का माैका नहीं मिल सका। लूट में शामिल अप्पू ठाकुर व सुभाष काे पुलिस ने दबाेच लिया है। दाेनाें पताही के रहने वाले हैं। गाेबरसही स्थित अप्पू के कमरे से बैग में रखा साढ़े 6 लाख कैश पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही गार्ड के बंदूक की छीनी गई छीनी गाेली व लूट में शामिल एक बाइक समेत तीन बाइक अपराधियाें के ठिकाने से बरामद हुई है। बाकी राशि लेकर फरार हुए अपराधियाें के ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
गुरुवार की आधी रात बाद पहले अप्पू की गिरफ्तारी हुई। फिर अप्पू की निशानदेही पर सुभाष काे गिरफ्तार किया गया। दाेनाें के पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। फरार हाेने वाले अपराधियों में ऋषिकेश व राेहित शामिल है। दाेनाें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े अप्पू ठाकुर व सुभाष से सदर थाने पहुंचकर एसएसपी जयंतकांत व सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने लंबी पूछताछ की। अप्पू ने बैंक डकैती के पहले बैंक की रेकी करने की पुलिस अधिकारियाें काे जानकारी दी। पूछताछ में अप्पू ने बताया कि लाॅकडाउन में जगह-जगह पुलिस की तैनाती के कारण बाहर नहीं भाग सका। बैंक से लूटी गई बाकी राशि ऋषिकेश व राेहित के पास है। लूट में शामिल गिरोह के शराब सिंडिकेट भी पुलिस छानबीन कर रही है।
पारू और माेतीपुर में भी इसी गैंग ने डाला था डाका
बेगूसराय के तेघड़ा का राेहित उर्फ लाेलवा मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की घटना काे अंजाम दे रहा है। भगवानपुर में बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा से 13.85 लाख कैश लूट में भी रोहित ही मास्टरमाइंड है। 15 मार्च काे बेगूसराय के तेघड़ा स्थित सिंघिया बाजार में रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी की हत्या करने के बाद से राेहित उर्फ लाेलवा मुजफ्फरपुर में छिपा है। कपड़ा व्यवसायी की हत्या के तीन दिन बाद ही उसी शर्ट व टाेपी में मुजफ्फरपुर के पारू स्थित एसबीआई शाखा से ढाई लाख कैश लूट लिया था। पारू एसबीआई लूट कांड का खुलासा हाेने के बाद भी मुजफ्फरपुर पुलिस लाेलवा पर नजर नहीं रख सकी। दूसरी ओर, लाेलवा ने लाॅकडाउन में भी मुजफ्फरपुर शहर में रह कर नया गैंग खड़ा करते हुए फिर से बैंक लूटकांड को अंजाम दिया।
माेतीपुर में बैंक लूट की घटना में भी लाेलवा के गिरोह की संलिप्तता का इनपुट पुलिस काे मिल रहा है। पुलिस भी मान रही है कि लाॅकडाउन में फंसने की वजह से बेगूसराय के राेहित उर्फ लाेलवा काे नहीं ट्रैक किया जा सका। लाेलवा ने पताही के अप्पू ठाकुर से मिल कर बैंक ऑफ़ इंडिया में लूट साजिश रची। लाेलवा के तीन से चार साथी के शहर में हाेने की आशंका जताई जा रही है। राेहित उर्फ लाेलवा पर बेगूसराय के आधा दर्जन थानों में लूट व हत्या के मामले दर्ज हैं।
लूट से पहले व बाद में भी थाने पहुंचा था अप्पू
पुलिस के हत्थे चढ़ा अप्पू ठाकुर लूट से पहले और बाद में सदर थाने पर पहुंचा था। सीसी फुटेज से पुलिस ने उसकी पहचान की। पूछताछ में उसने कहा- लूट के एक घंटा पहले व राशि ठिकाने पर रख फिर शाम 4 बजे सदर थाने पहुंचा। अप्पू की सदर थाना पुलिस व कई थानेदाराें से अच्छी बनती थी। लाेग उसे पुलिस मुखबिर मानते थे।
Input : Dainik Bhaskar