बिहार के मुजफ्फरपुर में रिश्‍तों को शर्मसार कर देने वाली ऐसी घटना समाने आइ है, जिसे जान कर आपकी रूह कांप जाएगी। एक नाबालिग लड़की ने प्रेमी से शादी करना चाहा। पिता ने जब इसका विरोध किया तो बेटी ने प्रेमी संग मिलकर भयानक साजिश रची। फिर, प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को तड़पा-तड़पाकर एक-दो बार नहीं, 17 बार चाकू से गोद डाला। मामले का खुलासा प्रेमी ने चार महीने बाद अब पुलिस पूछताछ के दौरान किया है।

#AD

#AD

प्राइवेट टीचर को बेडरूम में घुसकर चाकू से गोदा, मौत

बीते 17 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में राजेश कुमार नाम के एक प्राइवेट टीचर की उनके ही बेड रुम में निमर्म तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्‍यारे ने उन्‍हें भयानक मौत दी थी। उन्‍हें 17 बार चाकू से गोदा गया था। उस वक्‍त कहा गया कि मृतक राजेश की बीवी का अपने किराएदार युवक मनीष से अवैध रिश्ता था, जिस कारण मनीष ने राजेश को रास्‍ते से हटाने के लिए उसकी पत्‍नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

चार महीने बाद अब जाकर खुला हत्‍या करा राज

घटना चार महीने पहले की है। तब इस सिलसिले में मृतक राजेश की पत्‍नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन पुलिस ने जब मनीष को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अब जा कर हत्‍या कर राज खुला है। मनीष ने बताया है कि उसका मृतक की बीवी से नहीं, बल्कि उसकी नाबालिग बेटी से प्रेम संबंध था।

प्रेमिका के कहने पर उसके पिता की कर दी

मुजफ्फरपुर के औराई के घरभरा गांव का निवासी मनीष अहियापुर नाजिरपुर स्थित राजेश के घर में रहकर पढ़ाई करता था। वहीं उसका रोजश की बेटी से प्रेम हो गया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन राजेश इसके खिलाफ थे। मनीष के अनुसार उसकी प्रेमिका ने अपने पिता को रास्ते से हटा देने के लिए कहा, ताकि उनकी शादी हो जाए। इसके बाद मनीष ने प्रेमिका के पिता की हत्‍या कर दी।

अब बेटी से भी पूछताछ, हत्‍या में प्रयुक्‍त चाकू की तलाश

बहरहाल, मनीष के कबूलनामा के बाद अब पुलिस मृतक राजेश की नाबालिग बेटी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि इसमें कुछ और लोगों की संलिप्तता की भी आशंका है। पुलिस जांच में जुटी है। अब उस चाकू की भी तलायश की जा रही है, जिससे राजेश की हत्‍या की गई थी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD