मुरादाबाद : छठ पूजा के लिए पंजाब से श्रमिकों को लेकर बेतिया आ रही प्राइवेट बस मंगलवार रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट पर ट्रक से टकराने के बाद खंदक में पलट गई। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए।

पंजाब के लुधियाना से एक निजी बस श्रमिकों को लेकर बेतिया आ रही थी। रात करीब आठ बजे बस मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर जीरो प्वाइंट के पास पहुंची थी। तभी रामपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। इससे अनियंत्रित हुई बस हाईवे से नीचे खड्ड में उतरकर प्लाटिंग की दीवार तोड़ते हुए पलट गई। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालने का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान दो यात्री मृत मिले, जबकि 20-25 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को निजी व सरकारी वाहनों से जिला अस्पताल भेजा गया। मृतकों के नाम जुगनू और शिवजी हैं। दोनों पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज थाना के दूलिया गांव के निवासी बताए गए हैं। हादसे की वजह बस चालक का शराब के नशे में होना बताया जा रहा है। पुलिस ने बस चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया है। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में 78 यात्री सवार थे। जीरो प्वाइंट पर राहत कैंप बनाया गया है, इसमें 49 लोग हैं।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD