गायघाट। दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा के समीप एनएच पर खड़ी ट्रक में पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई है ।घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।मृतक की पहचान वैशाली ज़िले के विशाल कुमार के रूप में हुई है ।घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बेनीबाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
ओपी प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि एनएच पर लगी ट्रक में ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी है।चालक की मौत स्टेरिंग पर ही हो गई है।
शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद शुरू कर दी है।ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।