मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम हो गए है.बेखौफ अपराधियो ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दिया है.जिनकी इलाज के क्रम में मौत हो गई है.
#AD
#AD
गुरुवार की अहले सुबह ज़िले के मनियारी थाना के चौकीदार मोहम्मद जैद ड्यूटी पर जा रहे थे.जिस दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया.घटना के कुछ क्षण में ही मौके पर भीड़ लग गई.स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.साथ ही आनन फानन में पुलिसकर्मी को गंभीड़ अवस्था मे अस्पताल लाया गया.जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना मनियारी थाना क्षेत्र के अधवारा पूल के निकट घटी है.मृत पुलिसकर्मी मनियारी थाना क्षेत्र के मुरादपुर के निवासी थे.
पूरे घटना क्रम पर एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अज्ञात अपराधियो के द्वारा मनियारी थाना के एक पुलिस कर्मी को गोली मारी गई है.उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था.जहां डॉकटरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.मामले की छानबीन की जा रही है.