बाबा गरीबनाथ की नगरी कौमी एकता के लिए प्रसिद्ध रही है। विभिन्न पर्व-त्योहारों पर हिन्दुओं  के साथ मुस्लिम भी बढ़चढ़ कर भाग लेते रहे हैं। बैरिया गोलंबर के पास विश्वकर्मा पूजनोत्सव की शुरुआत 25 साल पूर्व मो.अब्बास व एआर अन्नू ने की थी। जो अब तक चली आ रही है। पूजा समिति के व्यवस्थापक मो.इलियास ‘इलू’ बताते हैं कि इसमें ऑटो चालकों के अलावा विभिन्न वाहन चालक, स्थानीय दुकानदार व आस-पड़ोस के विभिन्न मोहल्लों के लोग शामिल होते हैं। इसमें जाति-धर्म का कोई विभेद नहीं होता। 17 सितंबर को धूमधाम से पूजा का आयोजन होता है। अगले दिन मूर्ति विसर्जन के बाद सम्मान समारोह व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है। पूजा संपादन का कार्य संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी चंद्रभूषण झा करते हैं।

पूजा में हैं ये शामिल: बिहार मोटर फेडरेशन अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ अध्यक्ष एआर अन्नू, मो.इलियास ‘इलू’, राम पुकारी देवी, सुनील सिंह, मो.मोजाहिद रजा, रेखा देवी, राजेश साह, डॉ.संतोष कुमार, रामप्रकाश महतो, मो.सारुण, मो.शहजाद, मो.निजाम, पप्पू झा, संजय राय, मंगल कुरैशी, पप्पू गुप्ता, बबलू पासवान, ब्रजमोहन पासवान, मदन श्रीवास्तव, मो.फिरोज, उमालाल साह, अनिल पासवान आदि।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.