लंबी दूसरी की बसें अब बैरिया बस स्टैंड के तय प्लेटफार्म से खुलेंगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। तीन सौ से पांच सौ किमी की दूरी तक जाने वाली बसों के लिए प्लेटफार्म निर्धारित किया जाएगा। रांची, टाटा, धनबाद, सिलीगुड़ी, पूर्णिया, देवघर, कोलकाता व लखनऊ आदि लंबी दूरी की बसों के लिए जल्द प्लेटफार्म निर्धारित होंगे। इससे यात्रियों को बस की तलाश में भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा।

Passenger facility not available at bairiya bus stand in muzaffarpur

इस संबंध में जिला परिवहन कार्यालय व बैरिया बस पड़ाव समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। समिति की ओर से लिखे गए पत्र के आलोक में डीटीओ रजनीश लाल ने एमवीआई को कांटी सीओ से समन्वय स्थापित कर बैरिया बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।

स्टैंड में लंबे समय से पड़ी जर्जर व खराब बसों को हटाने के साथ अवैध रूप से खुले गैरेज व होटलों को बंद कराने का आदेश दिया है। अतिक्रमण हटने के बाद डीटीओ ने ट्रांसपोर्ट फेडरेशन को लंबी दूरी की बसों को निर्धारित स्थल से खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि लंबे समय से स्टैंड में बने प्लेटफॉर्म से लंबी दूसरी की बसों के परिचालन की मांग की जा रही थी।

इसको लेकर हाईकोर्ट से भी फरियाद लगायी गई थी। निर्धारित जगह से बसों के खुलने से बैरिया मेन रोड व गोलंबर के पास से जाम की समस्या दूर हो सकती है।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD