फिल्मों व धारावाहिकों में अपने लिखे हिट गानों से ढाका के लाल ने वॉलीवुड में अपनी धमाकेदार इंट्री की है। इस नवोदित गीतकार ने फिल्म ‘कंधार, ‘नोटबुक आदि में अपने गाने लिखे।
लेकिन फिल्म नोटबुक के लिखे गाने ‘बूमरो, बूमरो, श्याम रंग बूमरो से काफी प्रसिद्धि मिली।
यह फिल्म सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी थी, जिसको नीतीन कक्कड़ ने निर्देशित किया था और यह फिल्म मार्च 2019 में रिलीज हुयी थी। इस गाने को आवाज दी है रॉक स्टार मोहित चौहान ने।
ढाका स्थित अपने आवास पर रविवार को प्रेस से बात करते हुए नवोदित गीतकार कौशल किशोर ने बताया कि वे पहला गाना फिल्म कंधार के लिए लिखा था, जिसमें कलाकार के रूप में अमिताभ बच्चन व मोहनलाल थे।
इसमें वे दो गाने लिखे थे। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुयी थी। दूसरी फिल्म ‘बब्लेगम के लिए गाने लिखे। तीसरी फिल्म ‘सिगरेट की तरह आयी, जिसमें भी दो गाने लिखने का मौका मिला।
स्वच्छता पर आधारित एक दूसरी सिरियल सफर मंजिलों पर आयी, जिसके लिए वे 14 गाने लिखे। उनके इस योगदान में पिता ई. किशोर कुमार, मां डा. पुष्पा किशोर सहित दो बहनों का काफी योगदान रहा है।
Input : Live Hindustan