वीआईपी के फेर में बोचहां विधायक बेबी कुमारी की मुश्किल बढ़ गई है। पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान ने वीआईपी (VIP) से चुनाव लड़ने का दावा किया है। अगर ऐसा होता है तो विधायक बेबी कुमारी फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। वहीं जदयू (JDU) से चुनाव की तैयारी कर रहे जे.सी राम का भी टिकट कटने से नाराज़ हैं। इस चुनाव में वह भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में टाल ठोंक रहे हैं। ऐसा हुआ तो रमई का किला कहे जाने वाले बोचहा में राजद (RJD) प्रत्याशी को मात देना एनडीए के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में पूर्व मंत्री व राजद प्रत्याशी रमई राम की राह आसान हो गई है।
विधायक बेबी कुमारी के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के अनुमान से एनडीए में घमासान मच गया है। वहीं भाजपा के शीर्ष नेता बेबी पर निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बना रहे हैं। बार-बार पार्टी के शीर्ष नेताओं की तरफ से टिकट मिलने का आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान का वीआईपी से टिकट कटता है तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इन सब की नाराज़गी का सीधा फायदा महागठबंधन के उम्मीदवार को होगा और रमई राम की राह आसान हो जाएगी।
Input: NBT Hindi