बुधवार को ज़िले के ब्रह्मपुरा थाना से एक 55 वर्षीय गायब हो गई थी.परिजनो ने काफी खोज बिन किया.महिला का पता न लगने पर परिजनों ने ब्रह्मपुरा थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया.वही गुरुवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के पताही रूप के हजम पट्टी के पीछे फरदो नाला से एक अज्ञात महिला का शव मिला.मामले की जानकारी सदर थानाध्यक्ष को दिया गया.सदर थाना अध्यक्ष के द्वारा छानबीन में पता चला कि उक्त महिला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से गायब हुई थी.उसके परिजनों से समपर्क कर पुलिस ने पहचान करवाई तो मृत महिला वही निकली.जिसके बाद परिजन मौके पर पहुँच कर शव को एम्बुलेंस ले गए.
ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई
मृत महिला का बेटा जब मौके पर पहुँचा ,तो वह पोस्टमार्टम के लिए मना करने लगा.जिसपर ग्रामीणों को आशंका हुआ कि बेटा ही माँ का हत्यारा है.जिसपर ग्रामीणों ने बेटे की जमकर पिटाई भी की.पुलिस के हष्टक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
पूरे मामले पर सब इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह ने बताया कि पताही में अज्ञात शव की सूचना मिली थी.मौके पर पहुँच कर महिला की पहचान की गई.जिसके बाद उनके परिजनों को बुलाया गया है.वुद्धि सम्मत कार्यवाई करने के उपरांत परिजनों को शव दे दिया जाएगा.