ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी में अपार्टमेंट का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए आरएलडीए (रेल भूमि विकास प्राधिकरण) ने सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट के बाद अपार्टमेंट निर्माण के लिए रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी।
योजना के अनुसार रेलवे कॉलोनियों में रेलकर्मियों और निजी लोगों के रहने के लिए अलग-अलग मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। जर्जर हो चुके रेलवे क्वार्टर को तोड़कर करीब एक चौथाई जमीन पर रेलकर्मियों के लिए मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। वहीं, तीन चौथाई बची जमीन पर मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट बनाकर 99 साल के लिए लीज पर निजी लोगों को दिया जाएगा।
अपार्टमेंट बनाने वाली कंपनी को तीन साल तक रेलकर्मियों के आवास का मुफ्त मेंटेनेंस करना होगा। तीन साल के बाद मेंटेनेंस रेलवे करेगा। वहीं, निजी लोगों के आवास का मेंटेनेंस सोसाइटी करेगी। निजी लोगों को अपार्टमेंट बेचने में मिले मुनाफे में रेलवे का भी हिस्सा होगा।