भगवान राम (Lord Ram) का वनवास भले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद खत्म होता दिख रहा हो लेकिन बिहार में भक्तों की एक गलती ने बजरंग बली (Lord Hanuman) को जेल पहुंचा दिया. मामला बिहार के मधेपुरा (Madhepura) जिला से जुड़ा है जहां राम भक्त और महाबली हनुमान जी की प्रतिमा को पुलिस सड़क किनारे से उठा कर जेल ले गई.

कड़ी सुरक्षा के बीच मधेपुरा नगर परिषद और प्रशासन के अधिकारी इस प्रतिमा को मधेपुरा मंडल कारा पहुंचाने गए. गगन मार्ग से पहाड़ को हाथों में उठा कर चलने वाले हनुमान जी को बकायदा मधेपुरा अंचल अधिकारी के सुमो में डाल कर कड़ी सुरक्षा के बीच मधेपुरा मंडल कारा पहुंचाया गया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ कि हनुमान जी को जेल जाना पड़ा.

लोगों ने इसके साथ ही मंदिर बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी. भविष्य में अधिक परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने शुरू में ही कार्रवाई कर दी और अनधिकृत रूप से स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को वहां से उठा कर मधेपुरा मंडल कारा में बने मंदिर में स्थापित कर दिया. मौके पर अंचल अधिकारी बीरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि गंदी जगह पर चुकी प्रतिमा लगाई गई थी इसलिए उन्हें सुरक्षित जगह पर लगा दिया गया है यहां इनकी सही तरीके से पूजा पाठ होगी.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD