मुजफ्फरपुर : भगवानपुर ओवरब्रिज सर्विस लेन से रविवार को प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त हो जाने के बाद एनएचएआइ की तरफ से निर्माण कार्य की कवायद शुरू कर दी गई है। बता दें कि चार दिनों पूर्व डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भगवानपुर ओवरब्रिज सर्विस लेन का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें शीघ्र अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश दिया था। साथ ही जर्जर सड़क की मरम्मत कराने को लेकर एनएचएआइ के पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कड़े निर्देश दिए थे।
रविवार को एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाई। करीब पांच घंटे तक एसडीओ व क्यूआरटी प्रभारी सुनील कुमार रजक वहां पर डटे रहे। इस दौरान हल्का विरोध की भी कोशिश की गई। लेकिन प्रशासन व पुलिस के सामने किसी की नहीं चली। बुलडोजर से सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे। एसडीओ ने कहा कि सर्विस लेन की जद में आए सभी अतिक्रमण को मुक्त करा दिया गया है। अब एनएचएआइ की तरफ से सर्विस लेन के लंबित पड़े निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
Input : Dainik Jagran