सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में सोमवार की सुबह महिला के गले से सोने की चेन बाइक सवार बदमाशों ने झपट लिया। शोर मचाने पर स्थानीय लोग दौड़े, मगर हाईस्पीड बाइक सवार दोनों बदमाश भाग निकले। आसपास में लगे सीसी कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद है। सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। मामले में रेखा देवी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बताया कि महिला भगवानपुर फरदो स्टेट बैंक के समीप से आवश्यक सामान की खरीदारी कर घर लौट रही थी। इस क्रम में बदमाशों ने गले से सोने की चेन झपट लिया। उसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया है। रिकॉर्ड पर गौर करें तो हाल के दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइकर्स बदमाशों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। किसी मामले में बदमाश की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD