सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर यादव नगर इलाके से गुरुवार को एक दुकान पर रखे 7.35 लाख रुपये सहित अन्य सामान भरा बैग चोरी हो गया। मामले में पीडि़त वैशाली जिले के नवादा निवासी शिक्षक मो. जावेद अख्तर ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की पुलिस जांच कर रही है।
चोरों को पता लगाने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला। जिसमें बाइक सवार बदमाश की करतूत कैद मिली। पुलिस उसकी और उसके साथी तलाश में छापेमारी कर रही है। पीडि़त वर्तमान में वैशाली में मघ्य विद्यालय दाउदनगर बालक में सहायक शिक्षक बताए गए हैं। पुलिस पूछताछ में पीडि़त ने बताया कि भगवानपुर स्थित बैंक की शाखा से बेटी की शादी के लिए लोन पास कराए थे। उसी खाते से 7.35 लाख रुपये की निकासी की थी।
बैग में रखकर भगवानपुर यादव नगर के लिए चले थे। इसी क्रम में रेवा रोड स्थित परिचित एक टेलर की दुकान पर पहुंचे। इसके बाद वहां पर रुपये वाले बैग को रखकर घर जाने के लिए बस का पता लगाने को निकले। जब वे लौटे तो बैग गायब था। खोजबीन में बैग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूछताछ में पीडि़त ने आशंका जताया कि बैंक से ही उनकी रेकी की जा रही थी। मगर वे समझ नहीं सके थे। कहा कि उनकी बेटी की शादी पांच जून को होने वाली थी।
इधर, सीसीटीवी से पता चला है कि एकचालक बाइक खड़ी कर हेलमेट उतार कर पास में जाता है। कुछ समय बाद एक व्यक्ति दौड़कर उसके पास पहुंचता है, जिसके हाथ में बैग था और वे दोनों बाइक से भाग निकलते हैं। पुलिस इन संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
Input: Dainik Jagran