काशी में पिछले एक हफ्ते से वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही। इस वजह से यहां के सिगरा इलाके और तारकेश्वर मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी मास्क पहनाया गया। इन मंदिरों के पुजारियों का कहना है कि भगवान की प्रतिमाओं को गर्मी में चंदन और ठंड में कंबल जरूरी होता है, तो प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क पहनाना अनिवार्य है।

पिछले कुछ दिनों से वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के करीब रहा। सोमवार को हवा का क्वालिटी इंडेक्स 354 से 364 के बीच रहा। मंगलवार को कुछ सुधार होकर 292 दर्ज किया गया। ऐसा ही हाल बुधवार को रहा। लोगों को वायु प्रदूषण से बेहद परेशानी हुई।

प्रशासन कर रहा पानी का छिड़काव

वायु प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए जिला प्रशासन ने बुधवार को शहर के कई इलाकों में पानी का छिड़काव किया। नरिया, डीरेका और कचहरी इलाके में पानी छिड़काव किया गया।

Input: Danik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD