मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का प्रमुख और बड़ा शहर है यहां से दो से तीन महीनों में विमान उड़ान भरने लगेंगे नागरिक उड्डयन मंत्री से बात हो गयी है, राइट्स की टीम भी पताही हवाई अड्डा का निरीक्षण कर चुकी है डीएम को रिपोर्ट देने को कहा गया है……….

AJAY-NISHAD-SURESH-SHARAM

ऐसे ही कुछ जुमले है जो शहर के विधायक सह नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा द्वारा और मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद द्वारा हर चुनाव से पहले बोला जाता रहा है.

एक फीता काटने से ज्यादा कुछ नही कर पाए और एक फ़ोटो खिंचवाने तक ही रह गए और मुजफ्फरपुर के लोग चूXXया बनते चले गए.

आज के अखबारों टीवी चैनलों में जमकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का बयान चल रहा है जिसमे उन्होंने कहा है की एम्स तो दरभंगा में ही बनेगा और हवाई अड्डा तो बन गया है सिर्फ उड़ान शुरू होना बाकी है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD