BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी और पिछले कुछ द‍िनों में खुद के संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की. नड्डा ने यह भी कहा कि उनकी तबीयत ठीक है और होम आइसोलेशन के तहत सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन भी कर रहे हैं. इससे पहले भाजपा के कई अन्य नेता भी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाल ही में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे पर गए थे. उन्होंने वहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उनके काफिले पर हुए हमले की घटना ने काफी तूल पकड़ लिया है.इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah), अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि अब ये नेता महामारी से उबर चुके हैं. BJP के यूपी से आने वाले नेता चेतन चौहान, राज्य सरकार में मंत्री रहीं कमल रानी वरुण और राजस्थान की भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी की भी कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD