मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की पत्नी समेत शताब्दी व राजधानी जैसी ट्रेनों में चोरी करके हवाई जहाज से वापस लौटने वाले चोर की आठ जमानत अर्जियों को अपर जिला जज 19 की कोर्ट ने खारिज कर दिया। बिहार के सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा के साथ 16 नवंबर 2019 को शताब्दी एक्सप्रेस के एसी प्रथम कोच में सफर कर रहे थे। पटना से नई दिल्ली आते समय ट्रेन में ही रमा के पर्स से तीन लाख रुपए चोरी हो गए।

दिल्ली जाकर इस बात की जानकारी सांसद को हुई तो उन्होंने ट्वीट कर सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी।कानपुर के जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर लखनऊ एयरपोर्ट के पास से तीन नवंबर को पुनीत कुमार व प्रदीप यादव को 3 नवंबर 2020 को गिरफ्तार किया था। सहायक शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि पुनीत पर भोपाल में सात, लखनऊ में पांच और कानपुर में नौ मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ और कानपुर से उस पर गैंगस्टर भी लगाया गया है। गैंगस्टर के अलावा सभी आठ मुकदमों में जमानत अर्जियां कोर्ट ने खारिज कर दी हैं। इससे पहले युवक को लाने ले जाने वाले ड्राइवर प्रदीप यादव की जमानत भी खारिज हो चुकी है। अधिवक्ता ने बताया कि पुनीत ट्रेनों में चोरी करके दिल्ली उतर जाता। वहां से हवाई जहाज से लखनऊ आता था। सांसद की पत्नी से चुराए गए 1.95 लाख रुपए पुनीत के पास से पुलिस ने बरामद किए थे।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD