बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020 ) के दौरान मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) की धरती पर वर्ष 2015 की घटना दोहराई गई। जी हां, बोचहां (Bochhan) सुरक्षित सीट की वर्तमान विधायक बेबी कुमारी (Baby Kumari ) के साथ इस बार भी कुछ वैसा ही हुआ जैसा पिछली बार हुआ। उस बार लोजपा (LJP) ने किया और इस बार कुछ उसी भूमिका में वीआइपी (VIP) दिखी। इसके बाद बेबी कुमारी ने फिर से निर्दलीय ही चुनाव के मैदान में उतरने की घोषणा कर दी हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक (Facebook) पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की है कि वह 19 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

https://www.facebook.com/kumaribabybjp/photos/a.540220916390800/1019930661753154/?type=3

इस पोस्ट में उन्होंने पिछली बार की घटना और इसके बाद भी उनका भाजपा (BJP) पर भरोसा करने का जिक्र किया है। लिखती हैं- आपलोगों के स्नेह एवं समर्थन से मैं पिछली बार 25000 मतों से जीतकर निर्दलीय विधायक बनी थी। मैंने भाजपा पर विश्वास करके उसको अपना समर्थन दिया। परंतु, पार्टी ने 2015 की तरह ही हम सभी का अपमान करते हुए टिकट से वंचित कर दिया। यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि यह अपमान आपकी बेटी, आपकी बहू और विधानसभा की समस्त जनता का है। मैंने अपने कार्यकाल के दौरान आपके साथ एवं अपने संघर्ष के बल पर हरसंभव कार्य किए। आपलोगों का स्नेह एवं समर्थन मुझे हमेशा प्राप्त होते रहा है। समस्त जनता एवं कार्यकर्ताओं के दम पर मैं 19 अक्टूबर को आपकी प्रतिष्ठा बचाने हेतू अपना नामांकन कर रही हूं। आशा एवं पूर्ण विश्वास है आपलोगों का स्नेह एवं समर्थन मुझे प्राप्त होता रहेगा।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD