मुंबई. अब धीरे-धीरे बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों से जुड़ा काम पटरी पर लौट रहा है. जहां एक तरफ महीनों से बंद पड़ी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ अब नई फिल्मों का ऐलान भी होने लगा है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. इस फिल्म में भारतीय सेना (India Army) की ताकत को दिखाया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये फिल्म में भारत और चीन (India-China) की सेना के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प (Galwan Valley) पर आधारित है. इसके साथ ही देश भक्ति से लबरेज इस फिल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि भारतीय सेना किसी भी हालात से किस तरह निपटने की ताकत रखती है.

भारतीय सेना की ताकत दिखाएंगे अजय देवगन, अब भारत-चीन टकराव पर बनेगी फिल्म

दरअसल, बीते काफी समय से भारत और चीन में बॉर्डर को लेकर बवाल चल रहा है. इसी को लेकर भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई थी. इस झड़प में 20 सेना के जवान शहीद हो गए थे. ये विवाद अभी भी जारी है, वहीं इस बीच अजय देवगन ने भारतीय सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का फैसला किया है. उन्होंने गलवान घाटी पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी.

तरण आदर्श ने ट्वीट में बताया कि ‘अजय देवगन गलवान वैली में हुए हमले पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है. ये फिल्म गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों की जिंदगी और उनके बलिदान को दिखाएगी. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह 20 जवान गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ जांबाजी से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. अब तक फिल्म की कास्ट को फाइनल नहीं किया गया है. अजय देवगन फिल्म्स और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलपीपी मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे.

अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. उन्होंने भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर पर ट्वीट कर चीन के हमले को एक कायराना हरकत बताया था. जिसके बाद अब शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए अजय ने उनके बलिदान को पर्दे पर उतारने का फैसला किया है. बता दें कि आने वाले समय में देशभक्ति से भरी अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध में हुई सच्ची घटना पर आधारित है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD