पाकिस्तान, भारत की कॉपी कर उससे आगे निकलना चाहता है, लेकिन उसकी ये कोशिश हर बार फेल हो जाती है. जिस कारण कई बार अंतराष्ट्रीय लेवल तो कई बार अपने ही देश में उसकी बेइज्जती हो जाती है. पाकिस्तान ने अपनी बेइज्जती कराने का सिलसिला जारी रखते हुए अब एक और नई करतूत की है. उसकी ये हरकत हालांकि नई नहीं है. लेकिन वो अपनी इस हरकत से फिर भी बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की बेइज्जती इस बार भी हर साल की तरह पीएसएल को लेकर हो रही है. जी हां ये वही पीएसएल है, जिसे पाकिस्तान ने भारत के आईपीएल को कॉपी कर बनाने की कोशिश की है.

हर बार पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर पाकिस्तान ट्रोल होता है, उसका क्रिकेट बोर्ड ट्रोल होता है और खुद उसी के खिलाड़ी उसका मजाक बनाते हैं. पीएसएल सीजन 6 में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जिस दिन से पीएसएल के नए सीजन का एंथम आया है, उसी दिन से इसे ट्रोल किया जा रहा है. और तो और पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पीएसएल के खिलाफ खड़े हो गए हैं. उन्होंने पीएसएल एंथम को एकदम वाहियात बताया है.

एंथम को लेकर उन्होंने कहा कि पीसीबी आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है. क्या गाना बनाने वाले लोग अक्ल के अंधे हैं, बहरे हैं या गूंगे हैं. ये गाना इतना खराब है कि इसे सुनकर बच्चे तक डर जाएंगे. इससे अच्छा होता कि पीसीबी ये गाना मुझसे रिकॉर्ड करा लेती.

ये देखिए वीडियो…

वीडियो में आप देख सकते है कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के निजी चैनल पर पीएसएल के एंथम को बेहद खराब बताया. इसके साथ ही इस एंथम के राइटर, गायकों और कंपोजर्स को काफी खरीखोटी सुनाई! अब उनका यही वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है. अब मामला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का है तो भला भारतीय ट्रोलर्स कैसे पीछे रहते. ऐसे में शोएब अख्तर की राय पर ट्रोलर्स ने अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान वाले जहां शोएब को गद्दार बता रहे हैं और वीडियो डिलीट करने के लिए पैसे तक ऑफर कर रहे हैं. वहीं भारतीय यूजर्स पीएसएल को कोसने के लिए शोएब की तारीफ कर रहे हैं.

Source : TV9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD