DELHI: कोरोना टेस्ट के लिए मंगाया गया एंटीबॉडी किट सही से रिजल्ट नहीं देने के शिकायत के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ऐसे रिजल्ट देने वाले चीन समेत कई देशों का पैसा रोकेगा. सिर्फ चीन से ही भारत ने 5 लाख किट मंगाई थी. लेकिन राजस्थान समेत कई राज्यों ने इसके खराब रिजल्ट के बारे में शिकायत सरकार से की है.
किसी को नहीं देगा पैसा
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. हर्षवर्धन ने कहा कि जिन देशों से किट मंगाया गया है खराब रिजल्ट देने वाले देशों को पैसा नहीं दिया जाएगा. जिसमें चीन समेत कई देश शामिल है.
राजस्थान के अलावे कई राज्यों ने की शिकायत
देश में सबसे पहले कोरोना टेस्ट के लिए रैपिड एंटीबॉडी किट इस्तेमाल करने की शुरूआत राजस्थान ने की थी. कुछ दिनों के बाद राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने शिकायत की यह सही से रिडल्ट नहीं दे रहा है. 100 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जब इससे जांच की गई तो सिर्फ 5 लोगों की रिपोर्ट ही एंटीबॉडी किट से सही बताई, बाकी पॉजिटिव को वह निगेटिव बता दिया. इसके बाद आईसीएमआर ने दो-तीन अन्य राज्यों से इसके टेस्टिंग के बारे में पूछा और वहां पर भी सही नहीं मिला. जिसके बाद इसके टेस्ट पर रोक लगा दिया गया है. बिहार सरकार को 6200 किट मिला था इसके अलावे टेंडर भी निकाला था.
Input : First Bihar