नई दिल्ली. देश में फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र वाले किशारों और वयस्कों का वैक्सीनेशन जारी है. अब बच्चों के लिए भी वैक्सीन जारी हो सकती है. इस बाबत सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) आज बैठक कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार SEC भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन को लेकर बैठक करेगी. इस बैठक में भारत बायोटेक द्वारा पेशकश की गई पेडियाट्रिक डोज पर चर्चा होगी.

पेडियाट्रिक डोज को लेकर SEC की बैठक उन आशंकाओं के बीच हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि अगर भारत में कोविड की तीसरी लहर आती है तो इसका बच्चों पर ज्यादा असर होगा.

अमेरिका में आज ही मिली है परमिशन

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अमेरिका के नियामकों ने 12 से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को ‘फाइजर’ का कोविड-19 रोधी टीका लगाने का फैसला किया है, ताकि स्कूल वापस जाने पर वे सुरक्षित हों और उनकी सामान्य गतिविधियां भी शुरू हो सकें. संघीय टीका सलाहकार समिति के 12 से 15 वर्ष के बच्चों को टीके की दो खुराक लगाने की सिफारिश करने के बाद, बृहस्पतिवार से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। इसकी घोषणा बुधवार को किए जाने की संभावना है.

भारत में अब तक कोविड-19 के 17.26 करोड़ टीके लगाए गए

देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई.

इस आयुवर्ग में अब तक महाराष्ट्र के 5,10,347, राजस्थान के 4,11,002, दिल्ली के 3,66,309, गुजरात के 3,23,601 और हरियाणा के 2,93,716, बिहार के 1,77,885, उत्तर प्रदेश के 1,66,814 और असम के 1,06,538 लोगों ने टीका लगवाया है. मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 17,26,33,761 हो गई है.

सके अलावा, 45 से 60 वर्ष के बीच के 5,54,97,658 और 71,73,939 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से अधिक के 5,38,00,706 और 1,56,39,381 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी खुराक ली है. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 115वें दिन (10 मई, 2021) को कुल 24,30,017 टीके लगाए गए, जिनमें 10,47,092 पहली खुराक और 13,82,925 दूसरी खुराक शामिल हैं.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD