भारत वैगन से सामान ले जाने के दाैरान साेमवार काे छंटनीग्रस्त 24 श्रमिकों ने जमकर विराेध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन काे देखते हुए आरपीएफ व जीाआरपी ने सुबह 7 बजे से ही भारत वैगन की घेराबंदी कर ली थी। आसपास लाेगाें के आने-जाने पर राेक थी। गुस्साए प्र’दर्शनकारियों ने सड़क किनारे बैठ कर प्र’दर्शन शुरू कर दिया।

दोपहर में ट्रक पर सामान ले जाने के दाैरान प्रद’र्शनकारी ट्रक के सामने खड़े हाे कर बवाल करने लगे। तब आरपीएफ व जीाआरपी ने मोर्चा संभाला। काजीमाेहम्मदपुर थाने की पुलिस भी पहुंची। प्र’दर्शन कर रहे लाेगाें काे समझाने की कोशिश की। लेकिन, वे नहीं माने। काफी जद्दोजहद के बाद प्रदर्शन कर रहे लाेगाें काे पुलिस ने हटाया अाैर ट्रक काे रवाना किया।

लेबर यूनियन के अध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि करीब 480 दिनाें से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत वैगन की जमीन रेलवे ने ले ली है। जमीन ली है, ताे समायोजन करें यही उनकी मांग है। लेकिन, काेई सुनने वाला नहीं है।

Input : Daink Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD