मुजफ्फरपुर : जिले में रविवार को भी भारी बारिश व वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी विभागों के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं। नगर निगम की टीमें नालों की सफाई में जुटी हंै। वहीं, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम एक्शन मोड में है। जल संसाधन विभाग, गंडक व तिरहुत बराज की टीम भी बाढ़ की संभावना को लेकर कैंप कर रही है। इधर, शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। बीते एक दिन में जिले में कुल 30.9 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। पूरे दिन बादल छाए रहे। बीच-बीच में बारिश भी होती रही। इधर, लगातार जारी वर्षा से उत्साहित किसान धान की रोपाई व बुआई, सब्जी की खेती व बागवानी की तैयारी में लगे हैं। हालांकि, कई इलाकों में बाढ़ के पानी में सब्जी की फसल के साथ किसानों के भी अरमान डूब गए हैं।

कुढ़नी में सर्वाधिक 43.8 मिमी बारिश : कुढ़नी प्रखंड में सर्वाधिक 43.8 मिमी और साहेबगंज में सबसे कम 10.0 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। जबिक, औराई में 32.0 मिमी, बंदरा में 32.0, बोचहां में 12.4, गायघाट में 38.4, कांटी में 26.0, कटरा में 35.4, मड़वन में 38.2, मीनापुर में 23.0, मोतीपुर में 41.6, मुरौल में 36.2, मुशहरी में 24.4, पारू में 28.0, सकरा में 39.2 व सरैया में 34 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया।

Input : Dainik Jagran


 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD