मुंबई. इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन के ठीक एक दिन बाद बॉलीवुड (Bollywood) ने अपना एक और सितारा खो दिया. सिनेमा जगत में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हो गया है. सांस लेने में परेशानी के कारण ऋषि कपूर को एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली और लोगों की आंखों को नम करके चले गए. महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ऋषि कपूर के बचपन की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वो ऋषि को गोद में लिए हुए हैं.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर शोक में हैं. उन्होंने लगातार दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में लिखा- ‘क्या कहूं? क्या लिखूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है. ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री की बहुत हानि हुई है. ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’
Kya kahun? Kya likhu kuch samajh mein nahi aaraha hai.Rishi ji ke nidhan se mujhe bahut dukh ho raha hai.Unke jaane se film industry ki bahut haani hui hai. Ye dukh sehena mere liye bahut mushkil hai.Bhagwan unki aatma ko shanti pradan karein.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 30, 2020
दूसरे ट्वीट में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘कुछ समय पहले ऋषि जी ने अपनी और मेरी तस्वीर भेजी थी. वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं. मैं शब्दहीन हो गई हूं.’
Kuch samay pehle Rishi ji ne mujhe unki aur meri ye tasveer bheji thi.wo sab din,sab baatein yaad aarahi hain. Main shabdheen hogayi hun. pic.twitter.com/IpwCKMqUBq
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 30, 2020
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने न्यूयॉर्क में 8 महीने का इलाज पूरा होने के बाद मई, 2019 में चुप्पी तोड़ी और बताया कि उन्हें कैंसर (Cancer) था और अब ठीक हैं. इस साल फरवरी से वह बार-बार बीमार हो रहे थे. हाल में उनके कैंसर रीलैप्स की चर्चा भी हुई थी. आज सुबह मुंबई (Mumbai) के एचएन रिलायंस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
Input : News18