मंगलवार को हाउस अरेस्ट होने के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी तो दी ही इसके साथ ही एक ऐसा पोस्ट उन्होंने किया जिसमें उनकी भावुकता झलकी. उन्होंने लिखा “कोरोनाकाल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझ रहे हैं. अगर ऐसे करना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं.”

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से कहा कि दे दो फांसी, या, भेज दो जेल. झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं. लोगों को बचाऊंगा. बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा! वहीं. दूसरी ओर गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही रिलीज पप्पू यादव ट्विटर पर एक नंबर पर ट्रेंड करने लगा. लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.

गांधी मैदान थाना के बाहर लगी भीड़

मंगलवार सुबह हुई गिरफ्तारी के बाद पटना के गांधी मैदान थाना के बाहर उनके कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. डीएसपी, थाना प्रभारी और पप्पू यादव के समर्थकों के बीच जमकर बहस हुई. पार्टी से जुड़े लोगों के पूछे जाने पर कि गिरफ्तार क्यों किया गया है इसपर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया और कहने लगे नहीं बताएंगे, जहां जाना है जाओ.

इस दौरान पुलिस की ओर से मीडिया को और अन्य लोगों को दो गज की दूरी रखने के लिए कहा जाने लगा. इसके बाद जब खुद मीडिया बोली कि दो गज पुलिस की ओर से भी बनाया जाए तब जाकर पुलिस शांत हो गई. इसके बाद पुलिस ने कुछ सवालों का जवाब दिया. पुलिस ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी लॉकडाउन उल्लंघन और प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर किया गया है. इसकी जानकारी पप्पू यादव को दे दी गई है. जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए वह होगी.

Source : ABP News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD