भिखनपुरा पावर सब स्टेशन में तकनीकी कार्य को लेकर टाउन-एक फीडर में सोमवार को सात घंटे बिजली बंद रहेगी। जेई भिखनपुरा ऋषभ नारायण ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सुस्ता, रामदयालु, अत्तरदह, माधोपुर, सहनचक बंगरा, दीघरा, पोखरियापीर आदि इलाका प्रभावित रहेगा।
उसी अवधि तक टाउन-तीन फीडर का इलाका भी प्रभावित रहेगा। मिस्कॉट पावर सब स्टेशन के अघोरिया बाजार सेक्शन में रिलायंस पंप और महिद्रा शो रूम ट्रांसफॉर्मर तक एलटी तार बदला जाएगा। इसको लेकर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक प्रोफेसर कॉलोनी, शनिचरा स्थान, सिटी मार्ग, एंबीशन कोचिंग तथा पंखा टोली इलाके की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
नयाटोला सेक्शन में एलटी तार बदलने को लेकर सोमवार को चंद्रलोक चौक, चमनलाल बोहरा, देवी लॉज, कलमबाग रोड, ठाकुर नर्सिंग होम, पंखा टोली के इलाके में सुबह 10 से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इधर जिला परिषद मार्केट, जयसवाल कंपाउंड, कलमबाग चौक, स्पीकर चौक, राजेंद्रपुरी का इलाका प्रभावित रहेगी।
विद्युत कार्य में लगे मानव बल की मांगों को शीघ्र करें पूरा :विद्युत कार्य में लगे मानव बल को समय में वेतन नहीं मिलने व अन्य मामलों की मांगों को लेकर नाराजगी है। बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद् फिल्ड कामगार यूनियन (सीटू) से गुहार लगाई है। इस पर यूनियन के महामंत्री अमरेंद्र प्रसाद मिश्र ने मानव बल के नाम संबोधित पत्र में धैर्य से रहने की सलाह दी गई है।
उन्होंने कहा कि विश्वास है कि चाहे कितनी भी कंपनी मामले को टाले इससे मानव बल की मांगों को मानना ही होगा। उनका प्रयास जारी है। इधर चंदवारा सहित अन्य पावर सब स्टेशनों में काम कर रही निजी एजेंसी के कार्यरत मानव बल को पिछले कई महीने से भुगतान नहीं मिल रहा। इस कारण उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उनकी बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। भविष्यनिधि कार्ड, इएसआई कार्ड भी नहीं बने हैं। इसको लेकर उन लोगों को भविष्य की चिंता सताने लगी है।
Input : Daink Jagran