राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. पटना के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की गर्मी की छुट्टी को लेकर डीएम ने आदेश जारी किया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी 16 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. ‘
पटना के डीएम कुमार रवि ने रविवार को यह आदेश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में अभी तेज गर्मी का प्रकोप है. इसे देखते हुए स्कूल बंदी के आदेश को 16 जून तक बढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसा फैसला स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भीषण गर्मी और लू से बचाने को लेकर किया गया है.
आपको बता दें कि पटना में कल से सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल छुट्टी के बाद खुलने वाले थे. पटना डीएम कुमार रवि ने 7 मई को तेज गर्मी को देखते हुए पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 10 मई से बंद रखने का आदेश दिया गया है.
सरकारी विद्यालयों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है. निजी विद्यालयों के प्रबंधन को इस संबंध में कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
Input:Live Cities