मुजफ्फरपुर : मौसम का मिजाज बदलने के साथ शहर में मच्छरों का प्र’कोप बढ़ गया है। इससे लोगों का जी’ना मुहाल हो गया है। वहीं, मच्छरों से मुक्ति दिलाने की बात कह कुर्सी पाने वाले पार्षद अपना वादा भूल गए। उनके विकास के एजेंडे से मच्छर उन्मूलन अभियान गुम हो गया है। निगम प्रशासन भी मच्छरों से राहत दिलाने को कदम नहीं उठा रहा। मच्छरों को मा’रने के लिए खरीदी गई फोगिंग मशीन निगम वर्कशॉप की शोभा बढ़ा रही है।
गायब हुईं दवा छिड़काव को खरीदी गईं स्प्रे मशीनें : पूर्व बोर्ड में मच्छर उन्मूलन अभियान के लिए पचास स्प्रे मशीन की खरीद की गई थी। सभी वार्डो को एक-एक स्प्रे मशीन व पर्याप्त मात्र में दवाएं उपलब्ध कराई थीं। वार्डवार अभियान चलाने की जिम्मेदारी वार्ड पार्षदों की थी। उनको अपने-अपने वार्ड जमादारों की मदद से नालियों में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कराना था, लेकिन न अभियान चला और न ही स्प्रे मशीन का कुछ पता चल सका।
फॉगिंग कराने की मांग : मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों का अपने घरों में भी बैठना मुश्किल हो रहा है। लोक कल्याण परिषद के अध्यक्ष राजन कुमार शर्मा, किशोर कुमार झुन्ना, अजीत कुमार पप्पू, विनय कुमार सिंह, दीपक पटेल आदि ने नगर आयुक्त से सभी मोहल्लों में फॉगिग कराने की मांग की है ताकि लोगों को मच्छरों के प्रकोप से छुटकारा मिल सके।
Input : Dainik Jagran