एक जनवरी 2021 काे 18 वर्ष की आयु पूरी हाेने वाले भी अब मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण के अनुसार, नाम जुड़वाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी काे निर्देश दिया है।
कार्यक्रम में 27 दिसंबर काे सभी मतदान केंद्राें पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने आहर्ता तिथि एक जनवरी 2021 के आधार पर निर्वाचक सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य करने काे कहा है। इसके लिए सभी मतदान केंद्राें पर विशेष कैंप का आयोजन करने का आदेश दिया है।
सभी बीएलओ काे अपने मतदान केंद्राें पर इस दैारान दाे बार विशेष कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने 27 दिसंबर रविवार के बाद 10 जनवरी काे फिर से विशेष कैंप लगाने व इस दैारान बीएलओ काे पर्याप्त संख्या में दावा-आपत्ति संबंधित फार्म के साथ अपने मतदान केंद्र पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
Source : Dainik Bhaksar