साथी हाथ बढ़ाना , साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना । साहिर लुधियानवी द्वारा लिखी गई यह पंक्तियां आज के संदर्भ में कितनी खड़ी उतरती है, यह इस उद्धरण या सराहणीय प्रयासों को पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे।
#AD
#AD
आज जहां राज्य सरकार कोविड – 19 एवं बाढ़ जैसी आपदाओं से दो – दो हाथ करने में लगी है। वहीं इस लड़ाई में राज्य सरकार की मदद को संस्थाएं आगे आ रही है। इस पहल एक नया नाम शहर के शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारागार का भी जुड़ गया है।
कोविड – 19 महामारी से उत्पन्न आपदा से बचाव के लिए शहीद खुदीरामबोस केन्द्रीय कारागार एवं वृत के काराओ से सहयोग राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान हेतु दो लाख अठासी हजार चार सौ चालीस रूपये का ड्राफ्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंप दी गई है।
इस राशि को जमा करने में शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारागार के अलावा मंडल कारा, समस्तीपुर , उप – कारा रोसड़ा एवं उप – कारा दलसिंहसराय ने भी अपना अभिन्न योगदान दिया है।