कहते हैं कि सफलता पाने का कोई एक सूत्र नहीं हो सकता लेकिन सपने देखने की चाह और उन्हें पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते रहने वालों को कोई पछाड़ नहीं सकता। दुनिया के महान लोगों के सफलता से जुड़े हुए विचार जानकर आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आइए, जानते हैं-

कठिनाइयों में भी अपने लक्ष्यों का पीछा करते रहें, और विपत्तियों को अवसरों में बदल दें।
– धीरूभाई अंबानी

कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं।
– अज्ञात

आप कभी भी लक्ष्य निर्धारित करने या नया सपना देखने के लिए बहुत बूढ़े नहीं होते।
– सीएस लुईस

लक्ष्यों के बारे में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है उनका होना।
– जेफ्री ऍफ ऐबर्ट

स्पष्ट और लिखित लक्ष्य जिनके होते हैं, वे कम समय में ही इतनी सफलता प्राप्त करते हैं जितनी कि बिना ऐसे लक्ष्यों वाले सोच भी नहीं सकते।
-ब्रायन ट्रेसी

लक्ष्य न होने के साथ समस्या ये है कि आप अपना समस्त जीवन मैदान में ऊपर नीचे दौड़ते रहने के बाद भी कोई जीत हासिल नहीं कर पाते।
– बिल कोपलेंड

मुट्ठीभर संकल्पवान लोग जिनकी अपने लक्ष्य में दृढ़ आस्था है, इतिहास की धारा को बदल सकते हैं।
– महात्मा गांधी

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.